बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पोखर में मिली अधेड़ की लाश - अधेड़ की लाश

नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड क्षेत्र में एक तालाब से अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की अभी तक पहचना नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 15, 2021, 8:35 PM IST

नालंदा: जिले के नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के अनधना गांव के दक्षिण पानी भरे पोखर में एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने पोखर में शव को देखा. जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव से दुर्गंध भी आ रहा था. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और शव को पानी भरे पोखर से निकाला. शव की पहचान करने के लिएपुलिसने कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़े:सिवानः CPI ML ने मनाया विरोध दिवस, एंबुलेंस मामले पर रूडी की गिरफ्तारी की मांग

तालाब में शव मिलने के बाद से ग्रामीण तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे. कोई कह रहा था कि कोरोना से मौत हो जाने के बाद शव को पोखर में फेंक दिया है. तो कोई कह रहा था कि कोई किसी दूसरे जगह हत्या करके शव को इस तालाब में फेंक दिया होगा. ग्रामीण अटकलें तो खूब लगा रहे थे. लेकिन कोई ठोस नतीजा पर नहीं पहुंच रहे थे.

इसे भी पढ़े:ऐसे में कैसे हारेगा कोरोना! डाेरा पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारणों का पता चल सकेगा. शव के शरीर पर किसी प्रकार का निशान भी नहीं है. शव की पहचान नहीं हुआ है. पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. पहचान के लिए कोशिश जारी है. शव को देखकर यह पता चलता है शव चार पांच दिनों का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details