नालंदा: पिता के मरने के बाद उनके पुत्र के द्वारा पिता की आत्मा की शांति के लिए उसके अस्थि कलश को गंगा में विसर्जन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की जाती हैं. लेकिन नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के जमसारी पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र के द्वारा अपने मृतक पिता के वार्षिक श्राद्धकर्म के मौके पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम रखा रखा गया. लेकिन इस कार्यक्रम के मौके पर रात भर बार बालाओं के नाच (dance program organized in nalanda) का भी प्रोग्राम रखा गया.
ये भी पढ़ें-फूहड़ गीतों पर रातभर होता रहा बार-बालाओं का अश्लील डांस, पुलिस ने बंद कराया DJ
श्राद्ध कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं का डांस :दरअसल, बिहार के नालंदा में पिता के पुण्यतिथि के मौके पर बेटे ने मृत आत्मा की शांति के लिए रात भर अश्लीलता (dance program on death anniversary in nalanda) परोसी. इस दौरान लोगों ने भी रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. रंगारंग कार्यक्रम से ठीक पहले कार्यक्रम में बिहार के सभी दलों के नेता कार्यक्रम में पहुंचे थे. पुण्यतिथि के मौके पर राजद नेता अजय यादव ने अपने पिता बोधी यादव की मूर्ति का भी अनावरण करवाया.
शोक सभा में लोगों ने लगाए ठुमके:कार्यक्रम में पहुंचे नेताओ के प्रस्थान करने के बाद श्राद्धकर्म के मंच पर रात भर नर्तकियों द्वारा अश्लील गानों पर अश्लील नाच (Son did obscene dance on father death anniversary ) करवाया गया. गौरतलब है कि राजद नेता अजय यादव के पिता बोधी यादव के मृत्यु 1 साल पहले हुई थी. उनके मृत्यु के 1 साल बाद इनके पुत्र के द्वारा स्वर्गीय बोधि यादव के सम्मान में गोविंदपुर गांव में समाजसेवी बोधी यादव के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद रात भर नर्तकियों के द्वारा अश्लीलता परोसी गई.
पुण्यतिथि पर किया गया मूर्ति अनावरण:पुण्यतिथि के मौके परमूर्ति अनावरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता व हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील अस्थावां, विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी अनिल महाराज, भारतीय जनता पार्टी के नेता व कथाराही पंचायत के मुखिया अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र बिंद मौजूद रहे. इस दौरान राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मूर्ति का अनावरण करके एक छोटी सी सभा को भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-बाजार में शराब, मंच पर शबाब! बिहार के गया में भीड़ बढ़ाने के लिए बार-बालाओं का अश्लील डांस