नालंदा: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का प्रभाव और बारिश के कारण किसानोंकी कमर टूट गई है. जिले के कई इलाकों में प्याज की खेती (Farming of onion) पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसान बताते हैं कि काफी मेहनत और उम्मीदों के साथ उन्होंने खेती की थी, लेकिन बारिश के कारण उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुरः तीन दिन की बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जियों की फसल बर्बाद
किसानों ने की मुआवजा की मांग
जिले के रहुई, बिहारशरीफ और हरनौत प्रखंड में कई ऐसे इलाके हैं. जहां पर प्याज की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. किसान रामवृक्ष प्रसाद, रूपेश कुमार और मिश्री कुमार ने बताया कि हम लोग पट्टदारी पर खेती करते हैं. बेमौसम बारिश से खेतों में जलभराव के कारण प्याज पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं. प्याज की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. चक्रवात यास के असर से हुई बारिश में बर्बाद प्याज की फसल से प्रभावित किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें -यास चक्रवात असर: धनरूआ में 600 एकड़ में लगे प्याज के फसल बर्बाद, किसान परेशान
'तूफान से प्याज की खेती को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जिला में अभी तक 1500 एकड़ में लगे प्याज की क्षति का रिपोर्ट आया है. पूरा सर्वे आने के बाद नुकसान का रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. सरकार के निर्देश के अनुसार किसानों को क्षतिपूर्ति भुगतान की कार्रवाई की जाएगी."- ज्ञानचंद शर्मा, सहायक निदेशक उद्यान