बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैलून में दाढ़ी बनवाने गया था युवक, तभी अपराधियों ने चाकू से कर दिया हमला, फिर मार दी गोली - जमीन विवाद में युवक को मारी गोली

नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के समीप बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सैलून में घुसकर एक युवक को गोली मार दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Criminals shot young man over land dispute in Nalanda
Criminals shot young man over land dispute in Nalanda

By

Published : Jul 15, 2021, 9:24 PM IST

नालंदा:जिले में अपराध (Nalanda Crime) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सोहसराय थाना (Sohsarai Police Station) क्षेत्र के करुणाबाग चौक के समीप का है. यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सैलून में घुसकर युवक को चाकू से वार करने के बाद गोली मार (Young Man Shot) दिया. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

यह भी पढ़ें -Begusarai Crime: 200 रुपये के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामल की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घायल की पहचान कृष्णानगर मोहल्ला निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र सोनू उर्फ पोलार्ड कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पोलार्ड कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है.

घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि पोलार्ड सैलून में दाढ़ी बनाने गया था. इसी दौरान पूर्व से बैठे लोहगानी मोहल्ले के तीन युवक से जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी होने लगा. इसी बीच दोनों में हाथापाई के बाद एक युवक ने पहले उसे चाकू मारा इसके बाद दूसरे युवक ने गोली मार दिया. घायल की मां ने बताया कि एक माह पूर्व लोहगानी के युवक से विवाद हुआ था.

घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद अस्पताल पहुंच कर परिजन से घटना की जानकारी ली. उन्होनें बताया कि तीन युवक के बारे में बताया जा रहा है. आस पास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -

दिनदहाड़े गोली मारकर दो सगे भाई की हत्या, होटल चलाने को लेकर हुआ था विवाद

मुजफ्फरपुर: 3 पिस्टल और 60 गोली के साथ राजवर्धन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details