नालंदा: जिले में लागातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. अपराधियों ने एक बार फिर से बेखौफ होकर घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. ताजा मामला जिले के चंडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीविगहा गांव का है. जहां पहले से चल रहे जमीन विवाद को लेकर घर के बाहर बैठे व्यक्ति को गोली मार दी गई. घायल की पहचान मोहन कुमार के रुप में हुई है.
नालंदा: जमीन विवाद में चली गोली, घायल शख्स पटना रेफर - नालंदा लेटेस्ट न्यूज
जमीन विवाद को लेकर नालंदा में एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसे पटना रेफर किया गया है लेकिन पुलिस का कहना कि युवक गोली से नहीं बल्कि भागने के दौरान दीवार में चोट लगने से घायल हुआ है.
जमीन विवाद में चली गोली
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले कई सालों से जमीन का विवाद गांव के ही कुछ लोगों से चल रहा था. वहीं, गुरुवार को मोहन कुमार अपने घर के बाहर दालान में बैठा हुआ था. इसी दौरान एक दर्जन की संख्या में अपराधियों ने हथियार से लैस होकर आए ताबड़तोड़ पर गोली चला दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि गोली उसके आंख के पास लगी है.
गंभीर हालत में पटना रेफर
वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में चंडी थाना पुलिस की ओर से घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस घटना सम्बन्ध में चण्डी थाना पुलिस ने बताया की व्यक्ति को गोली नहीं बल्कि भागने के चक्कर में दीवार में टकराने से गंभीर चोट लग गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.