नालंदा: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर आ रही है. जहां एकयुवक की गोली मारकर हत्याकर दी गई है. बताया जाता है कि युवक को उसके दो दोस्त घर से बुलाकर बाहर ले गए और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार को नालंदा थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव के खारा की है. हत्या के बाद दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की तरफ भाग रहे थे. जहां से दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:Murder In Nalanda: संदिग्ध हालत में खून से लथपथ युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
नालंदा में युवक की हत्या: मृतक युवक की पहचान सब्बैत गांव निवासी मो. मंसूर आलम के 18 वर्षीय पुत्र मो. अलमाज के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अलमाज ने अपने दोस्तों का नहाते हुए वीडियो बनाया था. वह वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का कोशिश कर रहा था. इसी बात को लेकर उसके दोस्त नाराज थे. दोनों ने जब इसका विरोध किया तो कहासुनी हो गई और दोस्तों ने सिर में गोली मार दी. जिससे अलमाज की मौके पर ही मौत हो गई.
दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या : घटना की सूचना पर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने गोली मारकर भाग रहे युवक मो. तनवीर (16) और अब्दुल अहमद (15) गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नाबालिग उसी गांव का रहने वाले हैं. दोनों से पूछताछ कर रही है. उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
"आरोपी युवक मृतक का दोस्त है. उसे घर से बुलाकर गोली मार दी है. गोली मारकर भाग रहे दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.मृतक युवक राजगीर के छबिलापुर थाना क्षेत्र के निभा निजी कॉलेज से बी. फार्मा का छात्र था."-परिजन
"युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली मारकर भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना स्थल से एक देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किया गये है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है."-प्रदीप कुमार, डीएसपी, राजगीर, नालंदा