नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित प्रह्लाद नगर गांव में दिनदहाड़े अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम विक्की कुमार है. वह चेन्नई में मजदूरी करता था. पांच दिन पहले ही चेन्नई से घर लौटा था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है मामलाः घटना के संबंध में मृतक विक्की कुमार के पिता नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह नाश्ता कर घर परिवार के लोग धान कुटाई के लिए खेत गए थे. उस वक्त विक्की घर पर अकेला था. उसी दरम्यान घर में कुछ लोग आये और पीछे से सिर में गोली मारकर भाग गया. घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. उन्ही लोगों ने घटना की जानकारी खेत में काम कर रहे परिवार वालों को दी.