बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में घर में घुसकर युवक की हत्या, परिजनों ने तीन साल से अलग रह रही पत्नी पर लगाये आरोप - चेन्नई से घर लौटे मजदूर की हत्या

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. नूरसराय थाना क्षेत्र प्रह्लाद नगर गांव की घटना है. मृतक चेन्नई में मजदूरी करता था. पांच दिन पहले ही घर लौटा था. पत्नी से विवाद चल रहा था. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा
नालंदा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 4:28 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित प्रह्लाद नगर गांव में दिनदहाड़े अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम विक्की कुमार है. वह चेन्नई में मजदूरी करता था. पांच दिन पहले ही चेन्नई से घर लौटा था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में मृतक विक्की कुमार के पिता नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह नाश्ता कर घर परिवार के लोग धान कुटाई के लिए खेत गए थे. उस वक्त विक्की घर पर अकेला था. उसी दरम्यान घर में कुछ लोग आये और पीछे से सिर में गोली मारकर भाग गया. घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. उन्ही लोगों ने घटना की जानकारी खेत में काम कर रहे परिवार वालों को दी.

पुलिस कर रही जांचः विक्की के परिजन घटना के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं. पिता ने बताया कि बेटे की शादी 8 साल पहले हुई थी. पत्नी से संबंध अच्छे नही थे. विवाद के बाद पत्नी तीन वर्ष पूर्व बच्चों को छोड़कर दूसरा शादी कर ली. उन्होंने बताया कि विक्की की शादी की भी बात चल रही थी. नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ की गयी. पत्नी ने खुद से गोली मारकर आत्महत्या करने की आशंका जतायी. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ सालों से विवाद चल रहा था. 3 साल से अलग रह रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में कॉलेज प्रिंसिपल की मां की गला रेतकर हत्या, घर में अकेले रहती थी महिला

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में अलग-अलग जगह से हथियार के साथ दो बदमाश धराए, चोरी के एक मामले का हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details