नालंदा : बिहार के नालंदा में दो ठग गिरफ्तारहुए हैं. नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहारशरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित HDFC बैंक के एटीएम से दो संदिग्ध साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक ठगी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. पूरे मामले की जानकारी सदर डीएसपी नूरुल हक ने प्रेस वार्ता कर दी.
नालंदा में दो ठग गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना लाई. जहां पूछताछ के साथ जांच के क्रम में साइबर फ्रॉड के पास से 5 फर्जी एटीएम, 5 सिम कार्ड, 3 पासबुक, 3 एंड्रॉयड फ़ोन और 25 हजार 300 रुपए नकद बरामद किया गया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठगी गिरोह से जुड़ा एक व्यक्ति फर्जी एटीएम आपूर्ति करने मछली मार्केट स्थित एचडीएफसी एटीएम के पास आया हुआ है. जो फर्जी एटीएम आपूर्ति कर रहा है. प्राप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस छापामारी के दौरान दोनों व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया.