नालंदा:बिहार के बिहारशरीफ मंडल कारा से हत्या का आरोपी विचाराधीन कैदी दीवार फांदकर फरार हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने जेल में जाकर जांच पड़ताल की. जेल प्रशासन की चूक मानते हुए पुलिस अब फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसकी जानकारी एसपी अशोक मिश्रा ने दी.
बिहारशरीफ जैल से कैदी फरारः एसपी ने कहा कि रहुई थाना क्षेत्र में बीते साल 13 अक्टूबर को 19 वर्षीय यूट्यूब हराधन कुमार के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई थी. उसी मामले में सदर डीएसपी नुरूलहक़ ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव निवासी रणविजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 1 नवंबर को हत्या का खुलासा किया गया था. इसी मामले में वो विचाराधीन था.