बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरायी, पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी - सड़क हादसे में मौत

Road Accident in Nalanda: नालंदा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा गांव के पास हुआ. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद बिजली के खंभे से जा टकराई. बताया जा रहा कि कार सवार सभी दोस्त पिकनिक मनाकर लौट रहे थे.

Road Accident in Nalanda
नालंदा में भीषण सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 12:25 PM IST

नालंदा: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद बिजली के खंभे से जा टकराई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, अन्य घायलों को हायर सेंटर में भर्ती कराया गया.

इस्लामपुर होते हुए बिहाशरीफ लौट रहे थे सभी: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव निवासी संजय कुमार के 35 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार गांव के दोस्तों के साथ राजगीर घूमने निकला था. सभी लोग इस्लामपुर होते हुए घर की ओर बिहाशरीफ लौट रहे थे. तभी खुदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा गांव के पास कार अचानक सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई. इस हादसे में एक की मौत हो गई.

"सुशांत अपने दोस्तों के साथ कार से राजगीर घूमने निकला था. जहां तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद बिजली के खंभे से जा टकराई. टक्कर इतनी भयावह थी कि सुशांत की मौके पर ही मौत हो गई." - परिजन

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस:घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां घायलों की नाज़ुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, घटना के संबंध में खुदागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी दोस्त राजगीर से घूमकर इस्लामपुर के रास्ते बिहाशरीफ लौट रहे थे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा सौंप दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़े- नालंदा में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, 5 की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details