बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार - नालंदा में नवविवाहिता की हत्या

नालंदा में दहेज के लिए हत्या (Murder For Dowry In Nalanda) का एक मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहित की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. उसकी चार माह पहले ही शादी हुई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में दहेज के लिए हत्या
नालंदा में दहेज के लिए हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 7:47 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा नें दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका के पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा है, जो वारदात के बाद से फरार हैं. मृतका के भाई ने बताया कि दहेज में 6 लाख रुपये और एक बाइक दिया था. इसके बाद भी वह मृतका को प्रताड़ित करता था. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र बरगी बिगहा गांव की है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: नालंदा में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, आरोपी पति फरार

नालंदा में नवविवाहिता की हत्या:मृतका के चाचा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिनसा गांव के रहने वाले हैं. चार माह पहले अपनी भतीजी 20 वर्षीय भतीजी कंचन कुमारी का विवाह जुलाई माह इसी साल करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बरगी बीघा गांव निवासी स्व. राम प्रवेश पासवान के पुत्र चंदन कुमार से किया था. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि हत्या कर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये.

ससुराल वाले घर से फरार: मृतका‌ के भाई मंटू कुमार ने बताया कि विवाह के समय अपने समर्थ के अनुसार से बहन को गहने के अलावा 6 लाख रुपए नगद एक अपाची बाइक दान दहेज दिया था. शादी के बाद से ही दहेज की खातिर ससुराल वालों के द्वारा उसकी बहन को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की खातिर उनकी बहन को गला घोटकर हत्या कर फरार हो गये.

"शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."-दीपक कुमार‌, थानाध्यक्ष, करायपरसुराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details