बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में गैस एजेंसी संचालक का शव मिला, सिर पर जख्म के निशान, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - नवादा न्यूज

Murder of Gas Agency Operator in Nawada: नवादा में गैस एजेंसी के संचालक की मौत का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आंशका जताई है. उन्होंने बताया कि युवक पर लोहे के सामान से वार किया गया है. सिर में चोट आई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 4:37 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक गैस एजेंसी संचालक की हत्या का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा कि संचालक पर लोहे के हथियार से हमला किया गया है. उसके सिर पर जख्म के निशान मिले है. पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है.

भारत गैस एजेंसी के संचालक थे: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में गैस एजेंसी के संचालक की निर्मम हत्या कर दी है,जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान रजौली थाना निवासी नंद लाल प्रसाद के रूप में हुई है. वह जिले में ही भारत गैस एजेंसी का संचालन करते थे. पुलिस ने उनके शव को उन्हीं के गैस गोदाम से बरामद किया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

जल्द होगा हत्या के कारणों का खुलासा:वहीं, रजौली डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि फॉरेसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. जल्द से जल्द हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा. साथ ही हत्या में शामिल लोग पुलिस हिरासत में होंगे. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

एजेंसी में रहकर काम कर रहे थे:रजौली डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि नंद लाल प्रसाद हर दिन करीब 10 बजे तक अपने घर चले जाते थे. लेकिन बुधवार को देर रात तक वह घर नहीं लौटे. ऐसे में बेटे ने जब फोन कर हाल जाना तो नंद लाल ने कहा कि वे किसी काम में फंसे हुए है, इसलिए आज रात घर नहीं आएंगे. वहीं, सुबह जब पिता नहीं पहुंचे तो बेटा प्रेम कुमार परेशान हो गया. वह सीधे गैस एजेंसी पहुंच गया. जहां उसने देखा कि एजेंसी का गेट खुला हुआ है. वहीं, जब अंदर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता का शव पड़ा हुआ है. बाद में उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.

"प्रथम दृष्टया से यह हत्या का मामला प्रतित हो रहा है. देखने से लगता है कि किसी भारी लोहे के सामान से नंद लाल पर हमला किया गया है. तकनीकी टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. हमारी टीम भी सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है. शव के सिर पर जख्म के निशान मिले है. फिलहाल जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा." - पंकज कुमार , रजौली डीएसपी.

इसे भी पढ़े- Nawada News : होटल के कमरे से मिला युवक का शव, पैसे के लेन-देन में आत्महत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details