बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM Nitish के गृह क्षेत्र में शराबबंदी की खुली पोल, पुलिस के सामने शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा

नालंदा सदर अस्पताल में शराबी (High Voltage Drama Of Drunkard In Nalanda) का पुलिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. शराब बंदी वाले बिहार में मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में शराब पीकर शख्स ने जमकर ड्रामा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 12:04 PM IST

नालंदा में शराबी का ड्रामा

नालंदा:बिहार में शराबबंदी कानून को खुलेआम ठेंगा दिखाते एक शराबी का वीडियो सामने आया है. यह नजारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में देखने को मिला. सूबे में शराब बंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए उसके बावजूद अक्सर शराब के नशे में शराबी सड़कों पर झूमते और उत्पात मचाते दिखाई पड़ जाते हैं. ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर मोहल्ले के पास का है.

पढ़ें-Nalanda News: नीतीश के गृह जिला नालंदा में शराब माफियों के आगे उत्पाद विभाग ने टेके घुटने, जानें क्या है माजरा?

शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा:आशा नगर फ्लाईओवर के पास नशे की हालात में गिरे एक युवक को 112 नंबर की आपात सेवा की पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई. नशे में धुत शराबी ने अस्पताल पहुंचते ही हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया. किसी तरह पुलिस द्वारा समझा बुझाकर शराबी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. 112 नंबर आपात सेवा की पुलिस कर्मी ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक युवक नशे की हालात में आशानगर फ्लाई ओवर के पास गिरा हुआ है.

रांची का है शराबी युवक: सूचना मिलने के बाद आपात सेवा की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नशे की हालत में एक युवक गिरा है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. शराबी युवक ने नशे में बताया कि उसका नाम राजू मुंडा (30) पिता कल्ला मुंडा रांची के झाउ गांव का निवासी है. वह यहां दुर्गा पूजा के अवसर पर बहन के घर घूमने आया है.

"हम लोगों को सूचना मिली की एक युवक आशा नगर फ्लाईओवर के पास गिरा हुआ है. जब हम वहीं पहुंचे तो देखा कि युवक नशे में था. उसे इलाज के लिए नालंदा सदर अस्पताल लाया गया है."-पुलिस, 112 आपात सेवा

Last Updated : Oct 24, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details