बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime: नालंदा में मिला युवक का अधजला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ETV Bharat News

नालंदा में युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक के परिजनों ने हत्या के बाद शव को आधा जलाने का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 11:28 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा एक 33 वर्षीय युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. मामला हिलसा थाना क्षेत्र के दरियापुर छिलका के पास का है. पटना जिला के लोदीपुर गांव निवासी अनिल पासवान ननिहाल आया हुआ था और रात को घर से किसी काम को लेकर बाहर घूमने निकला था. जिसके बाद वो वापस अपने ननिहाल नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसके नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ें-Nalanda News : नालंदा में मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

नालंदा में युवक का अधजला शव: युवक के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी खोजबीन में जुट गई. देर रात उसका शव दरियापुर खंधा के पास अधजली हालत में बरामद किया गया. ग्रामीणों के द्वारा इलाके में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मामले में मृतक की पत्नी ने नगरनौसा निवासी विनोद बिंद, सुनील महतो, कैलाश मांझी और एक महिला पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

"लूटपाट का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. शरीर के नीचले हिस्से को पानी से जालाया गया है. देखकर लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है."-परिजन

क्यों की गई युवक की हत्या: परिजनों ने लूटपाट का विरोध करने पर हत्या की आशंका जताई है. मृतक के शरीर का निचला हिस्सा अधजला मिला है. वहीं हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

"शव को देखने के बाद हत्या का मामला नजर आ रहा है. मृतक की पत्नी ने नगरनौसा निवासी विनोद बिंद, सुनील महतो, कैलाश मांझी और एक महिला पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है."-गुलाम सरबर, थानाध्यक्ष हिलसा, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details