नालंदा:बिहार के नालंदा में सर्कस मेला देखने को लेकर दो गुट के बीच हिंसक झड़पका मामला सामने आया है. जहां इस दौरान चली गोलीबारी में दो लोग ज़ख्मी हो गया. दोनों घायल को पहले बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित देवीसराय मोहल्ले का है.
इसे भी पढ़े- Firing In Nalanda: दिनदहाड़े अपराधियों ने भाजपा नेता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
नालंदा में सर्कस मेला देखने को लेकर हुई फायरिंग : मिली जानकारी के अनुसार, देवीसराय मोहल्ले में देहाती सर्कस मेला का आयोजन किया गया था. जहां मेला देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी. इस दौरान सर्कस देखने के क्रम में दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों के बीच का विवाद उग्र हो गया. तभी एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई. फायरिंग होते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया और भागने के क्रम में दो लोग घायल हो गए.
वारदात में दो युवक घायल : घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजनों की मदद से उसे आनन-फानन स्थित बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार करवाने के बाद परिजन उसे लेकर निजी क्लीनिक ले गए. वहीं, दूसरे युवक को गोली का छींटा लगा था, इसलिए उसका प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया गया है. घायलों में युवक गौतम कुमार और मोहन पासवान शामिल है.
घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि ''गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.''