बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नर्स के पिता पर लगाया हत्या का आरोप - नालंदा में डॉक्टर की हत्या

बिहार में अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला नालंदा से सामने आया है. अपराधियों ने एक RMP डॉक्टर को गोलियों से भून डाला. डॉक्टर के सिर और छाती में तीन गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है.

नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 12:44 PM IST

नालंदा में RMP डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

नालंदा: जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से दहशत फैलायी है. एक डॉक्टर की गोली मारकरहत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार घर से बुलाकर आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव की है. डॉक्टर का शव मंगलवार की सुबह पुल के नीचे से बरामद किया गया. मृतक की पहचान वेन थाना क्षेत्र के कौआकोल गांव निवासी मिथिलेश पाल के 30 वर्षीय बेटे निरंजन कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें- Gaya Crime : गया में युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार में वारदात की आशंका

नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में मृतक डॉ. निरंजन पाल की मां ने बताया कि उनका बेटा आरएमपी डॉक्टर था. गांव में ही जीवन ज्योति क्लीनिक चलाता था. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जाहिर की है. निरंजन कुमार की मां ने बताया कि बेटे के क्लीनिक में एक लड़की बतौर नर्स का काम पिछले छह महीने से कर रही थी. हिलसा थाना क्षेत्र पेंदापुर गांव की वर्षा कुमारी ने बेटे को मिलने के लिए घर बुलाया था. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए परिवार वालों ने घर में घुसते ही उसे गोलियों से छलनी कर दिया.

"छोटा पोता बोला पापा को बुलाओ तो मैंने फोन किये. बेटे से बात भी हुई. फिर पता चला कि उसको लड़की ने अपने घर बुलाया है. उसके पिता ने मेरे बेटे को गोली मारी है."- मृतक की मां

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका:युवक को तीन गोली मारी गया है. दो गोली सीने व एक गोली सर में लगी है, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही गोली की आवाज मिली तो स्थानीय लोगों ने दौड़कर युवक को हिलसा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

"सुबह पांच बजे पुल के पास एक शव पड़ा था. सिर में एक और दो गोली छाती में मारी गई है. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."-नरेंद्र पासवान, चौकीदार

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस:मृतक निरंजन पहले से शादीशुदा था, जिनके बच्चे भी हैं. सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है. वहीं, घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है.

"हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. मामले की जांच के बाद ही घटना के पीछे का कारण पता चलेगा. एफएसएल की टीम को भी सूचित किया गया है. जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी."- सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी

Last Updated : Sep 19, 2023, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details