नालंदा: जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से दहशत फैलायी है. एक डॉक्टर की गोली मारकरहत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार घर से बुलाकर आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव की है. डॉक्टर का शव मंगलवार की सुबह पुल के नीचे से बरामद किया गया. मृतक की पहचान वेन थाना क्षेत्र के कौआकोल गांव निवासी मिथिलेश पाल के 30 वर्षीय बेटे निरंजन कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें- Gaya Crime : गया में युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार में वारदात की आशंका
नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में मृतक डॉ. निरंजन पाल की मां ने बताया कि उनका बेटा आरएमपी डॉक्टर था. गांव में ही जीवन ज्योति क्लीनिक चलाता था. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जाहिर की है. निरंजन कुमार की मां ने बताया कि बेटे के क्लीनिक में एक लड़की बतौर नर्स का काम पिछले छह महीने से कर रही थी. हिलसा थाना क्षेत्र पेंदापुर गांव की वर्षा कुमारी ने बेटे को मिलने के लिए घर बुलाया था. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए परिवार वालों ने घर में घुसते ही उसे गोलियों से छलनी कर दिया.
"छोटा पोता बोला पापा को बुलाओ तो मैंने फोन किये. बेटे से बात भी हुई. फिर पता चला कि उसको लड़की ने अपने घर बुलाया है. उसके पिता ने मेरे बेटे को गोली मारी है."- मृतक की मां