बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: मुखिया की हत्या की नीयत से घूम रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के आने से पहले हो गया फरार - नालंदा में मुखिया की हत्या की साजिश

नालंदा में ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा. उसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. बताया जाता है कि बदमाश मुखिया की नीयत से आया था. पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों को चकमा देकर वह फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Nalanda Crime News
Nalanda Crime News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 5:07 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जिले में शायद ही कोई दिन ऐसा नहीं होगा जब अपराधी बेखौफ होकर कोई भी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. लूट, हत्या, छिनतई जैसे वारदात बढ़े हैं. यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी असुरक्षित हैं. नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि वह एक वर्तमान मुखिया की हत्या करने की फिराक में घूम रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda News: नालंदा में भीड़ का तालिबानी इंसाफ, चोरी के आरोप में दो युवक को बेरहमी से पीटा

कैसे पकड़ाया बदमाशः मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा. उसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. इस बीच वह फरार हो गया. घटना की सूचना मानपुर थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. ग्रामीण की मानें तो बदमाश का नाम शिशुपाल है.

"ग्रामीणों ने पिस्टल और गोली बरामद करने की सूचना दी. पुलिस को भेजा गया है. हथियार को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है."- मुकेश शर्मा, मानपुर थानाध्यक्ष

ग्रामीणों ने पकड़ाः ग्रामीणों ने बताया कि सुबह शिशुपाल घूम रहा था. उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी. वह घबराया हुआ लग रहा था. उनलोगों ने उससे पूछताछ की तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल मिला. पूछताछ में उसने मुखिया की हत्या करने की साजिश के बारे में बतायी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस बीच शिशुपाल फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details