नालंदा :बिहार के नालंदा में 5 दिनों से लापता व्यक्ति का शव गांव के ही पुराने मकान में मिला है. मृतक का हाथ पैर बंधा हुआ था. वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
नालंदा में युवक की हत्या :नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के केवल बीघा गांव में एक व्यक्ति का पुराने जर्जर मकान में शव मिला. मृतक की शिनाख्त केवल बीघा गांव निवासी रामदेव चौहान के 33 वर्षीय पुत्र मुकेश चौहान के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मुकेश पिछले पांच दिनों से लापता था. जिसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था.
हाथ-पैर बंधा शव मिला :परिवारवालों ने मुकेश के लापता होने की जानकारी मानपुर पुलिस को भी दी. इसी बीच आज सुबह जब कुछ लोग जर्जर मकान के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें दुर्गंध आयी. जब करीब जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव हाथ-पैर बंधा मिला. गांव में शव मिलने की बात आग की तरह फैल गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस :ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. जिस राजा राम चौहान के घर शव की बरामदगी हुई वो लापता बताया जा रहा है. मुकेश के पिता रामदेव चौहान ने राजा राम चौहान और उसके परिवार पर हत्या का शक जाहिर किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है.