नालंदाः छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के कटहा गांव में विजयादशमी की रात करंट की चपेट में आने से एक पति-पत्नी की मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
नालन्दा में कंरट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत - सदर अस्पताल
छबीलापुर के कटहा गांव में विजयादशमी की रात करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कंरट की चपेट में आने से दंपत्ति की मौत
करंट लगने से हुई पति-पत्नी की मौत
मृतक के परिजनों का कहना है कि विजयादशमी का मेला देखने के बाद पति और पत्नी घर में सो रहे थे. इसी दौरान बिजली में कुछ गड़बड़ी हो गई. जिसके बाद पति ने खराब बिजली को ठीक करना चाहा तो वह करंट की चपेट में आ गया. पति को छटपटाते देख पत्नी उसे बचाने गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों ने वहीं दम तोड़ दिया.
परिजनों ने बताया कि घर में पति-पत्नी के अलावा कोई और बड़ा सदस्य नहीं रहता था. इनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं लोगों नें घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Last Updated : Oct 9, 2019, 11:26 PM IST