नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप पकड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि शुरू हो गयी है. जिले में विगत तीन दिनों के दौरान कुल 6 कोरोना पाॅजिटीव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. इसके बावजूद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर सजग नहीं नजर आ रहें है.
बगैर मास्क के घूम रहे लोग. इसे भी पढ़ें:बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
9 लोग पॉजिटिव
जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9 है. हालांकि सरकार के स्तर से कोरोना टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन लोगों में कोरोना के खतरे का अहसास कम देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:भागलपुर : मरीजों की संख्या बढ़ते ही तैयार होने लगा 50 बेड का कोरोना अस्पताल
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
जिले में लोग बेखौफ होकर बगैर मास्क के ही घूम रहें हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहें हैं. इतना हीं नहीं जिनके कंधे पर नियमों का पालन कराने की जिम्मेवारी हैं, उन कार्यालयों में भी कोरोना को लेकर लोग सजग नजर नहीं आ रहें है.