नालंदा:नालंदाःसीएम नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) अपने पिता की 40वीं पुण्यतिथि पर गृह क्षेत्र हरनौत के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम स्मृति वाटिका में राम लखन (Nitish Tribute Father on 40th death anniversary) की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उनके पुत्र निशांत कुमार के अलावा गांव और पार्टी के कई कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे.
ये भी पढे़ंः शराब मुक्ति दिवस के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिलाई शपथ
पिता के बने स्मारक पर किया माल्यार्पण:दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने पिता की 40वीं पुण्यतिथि के मौंके पर नालंदा के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे. जहां अपने पिता स्व. वैद्य राम लखन सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. अपने पिता के 40 वीं पुण्यतिथि के मौके गांव में बने स्मारक पर माल्यार्पण किया. सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. स्व. बैध राम लखन स्मृति वाटिका को रंगा रोहन कर पूरी तरह से सजा दिया गया था.