बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश - CM Nitish Kumar in Nalanda

नालंदा में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नालंदा जिले की कई नदियां उफान पर है और बाढ़ का पानी गांव में घुस चुका है जिसके कारण यहां पर भारी तबाही हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरिक्षण किया.

नालंदा में बाढ़ का जायजा लेते नीतीश
नालंदा में बाढ़ का जायजा लेते नीतीश

By

Published : Oct 2, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:56 PM IST

नालंदाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) ने सड़क मार्ग से शनिवार को नालंदा जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood Affected Areas) का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कटाव वाले स्थल पर ही कई निर्देश दिए. साथ ही लोगों की शिकायतें भी सुनी.

ये भी पढ़ेंःसवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

सीएम सड़क मार्ग से सबसे पहले दरियापुर भीखोचक पहुंचे. उसके बाद बिंद गांव में जिराइन नदी पर बांध के कटाव का निरीक्षण किया. नालंदा की सभी नदियां लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर हैं. जिरायन, पंचाने और सकरी नदियों के तटबंध कई जगहों पर टूट गये हैं.

देखें वीडियो

सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, आयुक्त संजय अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम ने तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द कटाव वाले इलाके में मरम्ती का काम कराने और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया.

'मैं स्वयं स्थल का निरीक्षण कर रहा हूं और हर एक चीज देख रहा हूं. लोगों को कोई समस्या ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

मालूम हो कि नालंदा जिले में पंचाने, सकरी, जीराइन, गोइटवा आदि नदी में पानी पूरे उफान पर है. अचानक आई इस बार के कारण नालंदा जिले में अचानक आयी बाढ़ के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःजल समाधि लेने की जिद पर अड़े महंत परमहंस दास, छावनी में तब्दील पूरा इलाका

दरअसल बिहार में इन दिनों गुलाब चक्रवात के कारण लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों को 5 दिनों का अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details