नालंदाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) ने सड़क मार्ग से शनिवार को नालंदा जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood Affected Areas) का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कटाव वाले स्थल पर ही कई निर्देश दिए. साथ ही लोगों की शिकायतें भी सुनी.
ये भी पढ़ेंःसवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'
सीएम सड़क मार्ग से सबसे पहले दरियापुर भीखोचक पहुंचे. उसके बाद बिंद गांव में जिराइन नदी पर बांध के कटाव का निरीक्षण किया. नालंदा की सभी नदियां लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर हैं. जिरायन, पंचाने और सकरी नदियों के तटबंध कई जगहों पर टूट गये हैं.
सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, आयुक्त संजय अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम ने तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द कटाव वाले इलाके में मरम्ती का काम कराने और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया.