बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ विधानसभा: BJP और RJD प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर, बागियों ने बढ़ा रखी है मुश्किलें

बिहारशरीफ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार चुनावी मैदान में है. वहीं महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार सुनील कुमार भी चुनावी अखाड़े में है. दोनों दलों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, ऊंट किस करवट बैठेगा यह कह पाना काफी मुश्किल है.

बिहारशरीफ विधानसभा
बिहारशरीफ विधानसभा

By

Published : Nov 1, 2020, 4:27 AM IST

नालन्दा: जिले के सात विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. मतदान को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपना आखिरी जोर लगा दिया है. राजग गठबंधन से लेकर महागठबंधन के अलावे अन्य कई दलों के उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जाकर अपने पार्टी के विजन को रखने का काम कर रहे हैं. ताकि चुनाव के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए उनके पक्ष में मतदान कर सकें. इसी क्रम में बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में जमकर पसीना बहाया.

एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर
बिहारशरीफ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार चुनावी मैदान में है. वहीं महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार सुनील कुमार भी चुनावी अखाड़े में है. दोनों दलों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, ऊंट किस करवट बैठेगा यह कह पाना काफी मुश्किल है. लेकिन अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद
बिहार शरीफ में राजद और बीजेपी ने शनिवार को जमकर पसीना बहाया और डोर-टू-डोर कैंपेन कर मतदाताओं को गोलबंद करते नजर आए. हालांकि पूर्व विधायक नौशाद उन नबी उर्फ पप्पू खान की पत्नी आफरीन सुल्ताना भी चुनाव मैदान में है. वहीं, नालंदा जिला पूजा उत्सव समिति के अध्यक्ष भोसु भाई यादव चुनावी अखाड़े में है. ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details