नालंदा:चिकित्सा सेवा के नाम पर भोली-भाली जनता की जान के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. बिहार शरीफ के साठोपुर में नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने छापेमारी की. इस दौरान संचालित की जा रही क्लीनिक को देख सिविल सर्जन हैरत में पड़ गए. बिना चिकित्सक के महिलाओं का ऑपरेशन किया जा रहा था. एक अप्रशिक्षित लड़की के द्वारा किए जा रहे ऑपरेशन को देख सिविल सर्जन भौचक रह गये.
क्लीनिक संचालक मौके से फरार
बिहार शरीफ शहर से महज 3 किलोमीटर दूर साठोपुर के 3 मंजिला इमारत में अवैध तरीके से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था. इस क्लीनिक में महिलाओं का ऑपरेशन सहित अन्य प्रकार का इलाज किया जाता था. इसके एवज में क्लीनिक संचालक के द्वारा मोटी रकम भी वसूली जाती थी. इस बात की सूचना नालंदा के सिविल सर्जन को एक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर दी गई. जिसके बाद सिविल सर्जन ने तत्काल उस स्थल पर पहुंच छापेमारी की. इसकी भनक पाकर क्लीनिक संचालक फरार हो गया.