नालंदा: कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 पहुंच गई है. इस खतरे को कम करने के लिए नगर निगम भी लगातार सतर्क नजर आ रहा है. नालंदा में नगर निगम की ओर से पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
कोरोना को मात देने के लिए नगर निगम तैयार, शहर को किया जा रहा सैनिटाइज - municipal corporation in nalanda
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नालंदा में नगर निगम की ओर से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम के लोग भी सफाई कार्य के दौरान एहतियात बरतते नजर आए.
रविवार को कोरोना वायरस के कारण बिहार शरीफ नगर निगम ने तमाम गलियों, चौक-चौराहों को सैनिटाइज किया. साथ ही नगर निगम क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव कराने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा फागिंग मशीन के माध्यम से केमिकल डालकर पूरे शहर को सैनिटाइज किया गया है ताकि कोरोना को बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके.
आयुक्त ने दी जानकारी
नगर निगम के नगर आयुक्त अंशु अग्रवाल ने बताया कि पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. जगह-जगह सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम में काम कर रहे कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी नगर निगम चिंतित है इसलिए कर्मियों के लिए भी मास्क की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए वार्ड पार्षदों के भी सुझाव लिए जा रहे हैं और उन सुझावों पर अमल भी किया जा रहा है.