बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा में नालंदा पहुंचे चिराग, जदयू और भाजपा को दी नसीहत - बिहार पलायन

'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा के तहत लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान नालंदा पहुंचे. जहां उन्होंने दिल्ली हिंसा के लिए अपने सहयोगी दल भाजपा के नेतओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कपिल मिश्रा और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं को बयान देते समय शब्दों के चयन पर संयम बरतने की नसीहत दी. वहीं, प्रदेश में अपराध के मामले पर उन्होंन सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Feb 28, 2020, 8:26 PM IST

नालंदा: बिहार में चुनावी चलहकदमी शुरू हो चुका है. हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी खासा समय बाकी है. फिर भी कई सियासी दल अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे राज्य में 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के तहत लोजपा नेता शुक्रवार को नालंदा पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा और जदयू पर निशाना साधा.

दरअसल, दिल्ली हिंसा को लेकर लोजपा नेता ने भाजपा के बड़बोले नेताओं पर चिंता जताई. उन्होंने कपिल मिश्रा और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं को बयान देते समय शब्दों के चयन पर संयम बरतने की नसीहत दी.

'राष्ट्र निर्माण ने सभी जाती-धर्मों का योगदान'
दिल्ली हिंसा पर बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा के बयानों के कारण देश का दिल दो दिनों तक जलता रहा. वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर के बयान की भी घोर निंदा की. लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में हर जाति और धर्म का योगदान रहा है. इसको कहीं से भी नकारा नहीं जा सकता.

चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष

'डायल 100 काम नहीं करता'
वहीं, प्रदेश में अपराध के मामले पर चिराग पासवान कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगल राज के खात्में का विकल्प बनकर सत्ता पर काबिज हुए थे. हालांकि उन्होंने अपराध पर अंकुश भी लगाया. लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से प्रदेश में कई बड़े आपराधिक घटनाएं हुई. वह खुद में एक बड़ा सवाल है. लोजपा नेता ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि बिहार में 100 नंबर काम ही नहीं करता. राजधानी पटना को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के अन्य जिलों डायल 100 काम ही नहीं करता. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पलायन पर जाहिर की चिंता'
चिराग पासवान ने बिहार पलायन पर भी चिंता जताई. चिराग पासवान ने कहा कि प्रदेश में पलायन एक बड़ी समस्या है. यहां पर लोग शिक्षा और रोजगार के लिए हर साल बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं. पलायन में केवल गरीब परिवार ही नहीं बल्कि सक्षम परिवार भी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पलायन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बिहार में साल के आखिर यानी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. लेकिन यहां पर सभी सियासी दलों ने अभी से ही एड़ी-चोटी की जोड़ लगानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में लोजपा नेता ने भी राज्य में 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा की शुरुआत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details