नालंदा(अस्थावां):जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में रविवार को दो गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में गोली लगने से एक 10 वर्षीय बालक घायल हो गया. इसके बाद इलाज के क्रम में बालक की मौत हो गई.
नालंदा: आपसी विवाद में जमकर हुई फायरिंग, गोली लगने से 1 बच्चे की मौत - bihar crime news
नरसिंहपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में गोली लगने से 1 बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मृतक गांव के ही विकास यादव का पुत्र दिनेश कुमार है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से चली आ रही आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच गोलियां चलाई जा रही थी. गोली की आवाज से डरे सहमे लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में घटनास्थल के निकट बच्चे खेल रहे थे. वह भी गोली की आवाज सुनकर पास के घर में जाकर छुप गए. इस बीच बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली बालक के दाहिने कंधे के नीचे लग गई.
इलाज के क्रम में बालक की मौत
इस घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरमेर में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद इलाज के क्रम में बालक की मौत हो गई.