नालंदा:बिहार के नालंदा में टूरिस्ट बस ने एक पांच वर्षीय बच्चे को कुचल (Road Accident in Nalanda) दिया. जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना पावापुरी ओपी क्षेत्र के पोखरपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था. तभी वह पावापुरी से जल मंदिर की ओर जा रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस की चपेट में आ गया. बस से कई टूरिस्ट भी सवार थे.
यह भी पढ़ें:बांका में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, एक महिला की मौत
आक्रोशित भीड़ ने बस मे की तोड़फोड़:मृतक बच्चे की पहचान पोखरपुर गांव निवासी करण पासवान के पुत्र मनखुश के रूप में हुई है.सड़क हादसे में बच्चे की मौत (child died in road accident) की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए. भीड़ ने पहले बस में तोड़फोड़ की. फिर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना लगते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समाझने का प्रयास किया, लेकिन वे सड़क से हटने के लिए तैयार नहीं हुए.