नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में पोखर में बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चे का शव मिलने का बाद परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुट गई है.
नालंदा में ढ़ाई वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों में मातम का माहौल - बिहार शरीफ
बताया जाता है कि मेहनौर गांव निवासी प्रेमसागर के ढ़ाई वर्षीय बेटे रितिक कुमार सुबह में घर से खेलने निकला था. लेकिन, काफी देर होने के बाद उनका बेटा घर नहीं लौटा.
बताया जाता है कि मेहनौर गांव निवासी प्रेमसागर के ढ़ाई वर्षीय बेटे रितिक कुमार सुबह में घर से खेलने निकला था. लेकिन, काफी देर होने के बाद उनका बेटा घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव पोखर के किनारे बरामद किया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.