बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः CAA के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

पिछले एक महीने से एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध जारी है. जगह जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Feb 3, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:06 AM IST

नालंदाःनागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ पूरे देश में धरना प्रदर्शन हो रहा है. इसी के तहत बिहार शरीफ में सीएए के विरोध में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी सरकार से नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान शहर के कागजी मोहल्ले में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. मार्च में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. मार्च के माध्यम से 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' के नारे भी लगाए गए.

विरोध जारी रखने की बात
प्रदर्शनकारी आफरीन ने कहा कि सरकार की ओर से जबतक सीएए को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान लोगों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हमलोग भारत के हैं. यहां सभी जाति और धर्म के लोगों के रहने का अधिकार है. लेकिन सरकार की ओर से लाया गया सीएए, लोगों में डर का माहौल बना रहा है कि आने वाले दिनों में वह यहां रह पाएंगे की नहीं?

देखें पूरी रिपोर्ट

देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी
बता दें कि पिछले एक महीने से एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध जारी है. जगह जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है, जनसभाएं की जा रही है. ताकि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले. लेकिन देश के गृह मंत्री अमित शाह ने साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details