नालंदा: जिले में अनियंत्रित होकर एक बस खाई में पलट गई. इसमें जिसमें दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें एक की मौत भी हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ. दो बसें एकसाथ आ रही थीं. तभी एक-दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में बस खाई में पलट गई.
नालंदा में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा - बिहार का नालंदा जिला
हादसा नगरनौसा थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ. ओवरटेक करने के चक्कर में एक बस 20 फीट खाई में पलट गई.
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
यह हादसा नगरनौसा थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ. ओवरटेक करने के चक्कर में यह बस 20 फीट खाई में पलट गई. जबकि दूसरी बस ने पलटी बस को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. वहीं, हादसे में मारे गए बुजुर्ग का नाम श्री मिस्त्री बताया जा रहा है.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घायल लोगों में अधिकतर पटना और नालंदा जिले के निवासी हैं. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में चल रहा है.