बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले BJP अध्यक्ष- NDA में 'ऑल इज वेल', खरमास के चलते नहीं हुआ मंत्रिमंडल विस्तार - नीतीश कुमार

मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देर पर शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सफाई दी. राजगीर में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए जायसवाल ने कहा कि एनडीए में कोई खटपट नहीं है. खरमास के चलते विस्तार नहीं हो पाया था. उचित समय आने पर विस्तार हो जाएगा.

Sanjay jaiswal
संजय जायसवाल

By

Published : Jan 9, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 5:59 PM IST

नालंदा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एनडीए में तनाव से इनकार किया है. शनिवार को जायसवाल ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है. खरमास के चलते मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया. उचित समय आते ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए के घटक दलों में किसी प्रकार का विवाद नहीं है, सभी चार दल एकजुट हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार में देर की वजह बीजेपी से रिपोर्ट न आना बताया था. नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गुरुवार को भाजपा नेताओं से कोई बात नहीं हुई.

''बीजेपी नेताओं के साथ किसी भी प्रकार की कोई राजनीतिक बात नहीं हुई. मंत्रिमंडल विस्तार में इतनी देर पहले कभी नहीं होती थी. हम तो शुरुआत में ही मंत्रिमंडल विस्तार कर देते थे. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जब, उन लोगों की रिपोर्ट आ जाएगी तब हो जाएगा विस्तार". - नीतीश कुमार,मुख्यमंत्री

पंचायत चुनाव में उतरेगी भाजपा
इस साल बिहार में पंचायत चुनाव होना है. बीजेपी इसमें पूरी तैयारी के साथ उतरने वाली है. प्रशिक्षण शिविर में भाजपा नेताओं ने कहा कि पंचायत चुनाव में राष्ट्रवादी कैंडिडेट उतारे जाएंगे. संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ लोकसभा और विधानसभा में खुद को मजबूत करना नहीं है. मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद हर जगह भाजपा की मजबूत उपस्थिति होनी चाहिए.

राजगीर में चल रही भाजपा की प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर
नालंदा जिले के राजगीर में भाजपा की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रही है. इसमें शामिल होने आए संजय जायसवाल ने बिहार कैबिनेट विस्तार में हो रही देर पर सफाई दी. प्रशिक्षण शिविर में बिहार के प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, सहित भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं.

Last Updated : Jan 9, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details