नालंदा: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव से पहले बिहारशरीफ पहुंचे भाजपा के निवर्तमान विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव ने सोमवार को बाबा मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी की और बाबा मनीराम अखाड़ा स्थित समाधि पर लंगोट चढ़ाया, जिसके बाद उन्होंने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रो नवल किशोर यादव ने राजद पर दुकान चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब रहा नहीं है उसकी गांठे खुल चुकी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सिर्फ राजद बची है, और उसकी अपनी परंपरा है दुकान चलाने कि.
लड़ते रहेंगे शिक्षकों के सम्मान की लड़ाई- नवल किशोर यादव
वहीं, प्रो नवल किशोर यादव ने शिक्षकों की समस्या पर कहा कि हमारे शिक्षक के मान सम्मान का मुद्दा, समान काम के बदले समान वेतन. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वित्तरहित स्कूल और कॉलेज के घाट अनुदान का मुद्दा है और यह सभी मुद्दे हमारे अभी समाप्त नहीं हुए है. इस मुद्दे को लेकर आगे भी लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे शिक्षकों के मान सम्मान की लड़ाई का काम पूरा ना हो जाएगा लड़ाई लड़ते रहेंगे.
शरीर का कोई भी अंग कटेगा तो बराबर दर्द होगा- नवल किशोर यादव
इस मौके पर उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा एनडीए से अलग होने के सवाल पर कहा कि विचारों की टकराहट है. उन्होंने कहा कि अगर शरीर का कोई भी अंग कटेगा तो बराबर दर्द होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गठबंधन की राजनीति करने का लंबा अनुभव है और आने वाले एक-दो दिनों के अंदर इस मामले को भी सुलझा लिया जाएगा.