बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार शरीफ के इस इलाके को किया जा रहा सेनेटाइज, यहां एक ही परिवार के 4 सदस्य हैं कोरोना पॉजिटिव

इस मोहल्ले के सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए ले जाया गया है. फिलहाल 135 लोगों की जांच रिपोर्ट भी आई है. राहत की बात ये है कि सभी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ghghghg
dfdfdfd

By

Published : Apr 16, 2020, 7:14 PM IST

नालंदा: बिहार शरीफ के खासगंज मोहल्ले में एक ही परिवार के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. दूसरे दिन भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्ले में किसी व्यक्ति के अंदर आने और जाने पर रोक लगा रहा. प्रशासन ने इसे हाई रिस्क जोन घोषित किया है. साथ ही इस इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि, दुबई से लौटे युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी, पिता और बहु को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इतना ही नहीं पटना में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति भी इस युवक के ससुर हैं. बताया गया है कि युवक दुबई से 21 मार्च को दिल्ली लौटा था. उसके बाद 22 मार्च को वह पटना पहुंचा.

इलाके को किया गया सील

पटना पहुंचने के बाद बिहार शरीफ अपने घर नहीं लौटकर अपने ससुराल पटना में ही रुक गया. लंबे दिनों तक पटना में रहने के बाद वो बिहार शरीफ आया. जिसकी खोजबीन करने के बाद प्रशासन ने उसकी जांच कराई. युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हाई रिस्क कांटेक्ट वाले सभी लोगों की जांच कराई गई. पटना में भी युवक के परिजनों की जांच कराई गई. जिसमें उसके ससुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details