नालंदा के राजगीर में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन नालंदा:बिहार के नालंदा के राजगीर में वनभोज के दौरान मंत्री श्रवण कुमार(Minister Shravan Kumar) ने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी से हिस्सेदारी मांगने के सावल पर कहा कि जदयू में उन्हें कोई भी हिस्सेदारी मिलने वाला नहीं है. जहां वो जा रहे हैं, वहीं अपनी हिस्सेदारी की बात करें. उन्होंने कहा कि जब जनता दल यूनाइटेड छोड़कर वहां जा रहे हैं तो छोड़ने वाले को हिस्सा कभी नहीं मिलता है.
ये भी पढे़ं-Upendra Kushwaha Vs Nitish: ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर..?, CM नीतीश को कुशवाहा का करारा जवाब
'उपेंद्र कुशवाहा ने जहां जाने की बात सोची है, वहां भी उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है. अगर यहां कुछ नहीं मिला तो वहां भी कुछ मिलने वाला नहीं है. अगर उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड में स्थिर से रहेंगे तो उन्हें एमपी, एमएलए, सरकार रही तो मंत्री बनने का भी मौका मिलेगा. अगर आप आया राम गया राम की तरह कीजिएगा तो कहां से कुछ मिलेगा. क्योंकि इस दल में बहुत लोग आते रहते हैं.'- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार
श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर कसा तंज श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना :बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह वनभोज का आयोजन किया. इस कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह वनभोज में न केवल नालंदा बल्कि पूरे सूबे के सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं से सीधी वार्ता की. उन्होंने पार्टी की मजबूती पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और इसी क्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के जनता दल यूनाइटेड में अपनी हिस्सेदारी की मांग को लेकर उन पर तंज कसा.
उपेंद्र कुशवाहा के बयान से JDU में खलबली : गौरतलब है किबिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले कुछ दिनों से अपने बयान से हंगामा बरपा कर रखा है. कभी महागठबंधन की डील की बात तो कभी सीएम नीतीश को कमजोर करने के बयानों ने जदयू के शीर्ष नेतृत्व परेशान है. ऐसे में सीएम नीतीश ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि जितना जल्दी हो सके चले जाएं. उपेंद्र कुशवाहा ने इस पर ट्वीट कर जवाब दिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि- 'सीएम नीतीश ने अच्छा कहा है. ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तो हर बड़का भाई अपने छोटका भाई को घर से पूरी संपत्ति पर कब्जा कर लेगा.'