नालंदा : शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक गुरुवार के दिन नालंदा के नगरनौसा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. अपर सचिव केके पाठक सबसे पहले मध्य विद्यालय नगरनौसा पहुंच विद्यालय पहुंचे. निरीक्षण के दौरान बच्चों से सवाल जबाब भी किया, सवाल के बाद बच्चों द्वारा दिए गए उत्तर से संतुष्ट हुए और बच्चे को उत्साह बढ़ाते हुए 'वेरी गुड' बोला.
ये भी पढ़ें- KK Pathak : बोरा के बाद अब कबाड़ भी बेचेंगे गुरुजी..! शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान.. शिक्षक संघ तमतमाया
हेडमास्टर को केके पाठक की फटकार: इस दौरान केके पाठक पूरे तेवर में थे. उन्होंने हेडमास्टर को फटकार भी लगाई. शौचालय मेन गेट के पास होने पर भी उन्होंने हेडमास्टर को लताड़ा. केके पाठक ने कहा कि ''तुमने तो स्कूल के ग्रीन लैंड की ऐसी तैसी कर दी. उन्होंने निर्देश दिया किया कि स्कूल के अंदर जो भी निर्माण कार्य हो उसके ग्रीन फील्ड और मिट्टी से कोई छेड़छाड़ न हो. निर्माण वर्टिकल में हो. स्कूल में इंट्री पॉइंट पर ही शौचालय कोई बनाता है?''
खामियां देख भड़के केके पाठक: निरीक्षण के दैरान केके पाठक ने विद्यालय में बन रहे शौचालय को तोड़कर विद्यालय परिसर में बने पुराने जर्जर भवन को तोड़कर उसी जगह पर नया शौचालय बनाने का निर्देश दिया. मध्य विद्यालय के निरीक्षण करने के बाद केके पाठक हाई स्कूल नगरनौसा पहुंचे. हाई स्कूल के निरीक्षण के क्रम में शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक को कई खामियां मिली. जिसको लेकर केके पाठक ने प्रिंसिपल पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब सभी खामियां दूर करने का निर्देश दिया.
'लाइब्रेरी में अंधेरा, लगाओ जेनरेटर' : निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की लाइब्रेरी के कमरा में अंधेरा देख प्रिसिंपल पर बिफर पड़े. उन्होंने लाइब्रेरी में रोशनी की पूरा व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही जनरेटर खरीदने का भी आदेश दिया. विद्यालय में बन रहे शौचालय पर भी अपनी नाराजगी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सही जगह शौचालय निर्माण नहीं हो रहा है. बन रहे शौचालय को तोड़कर जो ईंट पुरानी इमारत को तोड़कर निकले उससे बाउंड्री वॉल और शौचालय का निर्माण कराया जाए.