बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में 'बिदेशिया नाच' का ऐसा क्रेज, लोगों ने ताक पर रख दी सोशल डिस्टेंसिग - barandi Village

बारान्दी गांव में कोरोना काल में 'बिदेशिया नाच' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार इस 'विदेशिया नाच' के लिए किसी प्रशासनिक महकमे का आदेश नहीं लिया गया था.

'Bideshiya Nach'
'Bideshiya Nach'

By

Published : Sep 13, 2020, 5:37 PM IST

नालंदा:एक और राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत दिख रही है. ताकि कोरोना पर किसी तरह अंकुश लगाया जा सके. लेकिन मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में 'बिदेशिया नाच' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

'बिदेशिया नाच' का आयोजन
रहुई थाना क्षेत्र के बारान्दी गांव में हर साल जिउतिया पर्व के अवसर पर इसी तरह का 'बिदेशिया नाच' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार इस 'विदेशिया नाच' के लिए किसी प्रशासनिक महकमे का आदेश नहीं लिया गया था और ना ही स्थानीय मुखिया के द्वारा परमिशन दी गई थी.

बिदेशिया नाच का आयोजन

कोरोना के कारण जहां सारी गतिविधियां बंद पड़ी हैं. इस दौरान किसी भी सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध है. लेकिन नालंदा के बारान्दी गांव में कोरोना को लेकर जारी सरकारी नियमों को ताक पर रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हलांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details