नालंदा: जिले में सभी बैंकों का ग्राहकों से पहुंच बनाने के लिए ग्राहक रिचआउट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आगामी 23 अक्टूबर से होगी. इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से किया जा रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम में जिले के सभी सरकारी और निजी बैंक शामिल होंगे.
161 जिलों को किया चिन्हित
डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस भारत सरकार ने देशभर में करीब 161 जिलों को चिन्हित किया है. जिसमें नालंदा जिला भी शामिल है. दिवाली के शुभ अवसर पर बैंक खुद ग्राहकों तक पहुंचकर इससे संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी.
आयोजन के बारे में बताते हुए रत्नाकर झा, एलडीएम ऋण की सुविधा कराई जाएगी उपलब्ध
इस कार्यक्रम में तत्काल मकान, गाड़ी, रिटेल ऋण, कृषि ऋण, लघु उद्योग, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, कार्यक्रम में जिले के कार्यरत सभी बैंक भाग लेंगे और सभी बैंकों का अपना काउंटर होगा. जरूरतमंद व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार इस आयोजन में भाग लेकर लाभ उठा सकेंगे.
खुलवा सकते है नया खाता
बता दें कि इस समारोह में जो स्टॉल लगाया जाएगा उसमें ग्राहक अपने आधार में किसी भी प्रकार का सुधार करा सकेंगे. साथ ही नया खाता भी खुलवा सकते है. लाभार्थी को लाभ लेने के लिए अपने सभी प्रमाण पत्र की छाया प्रति और मूल प्रमाणपत्र लाना आवश्यक होगा. इस समारोह में बैंकों की तरफ से दी जा रही तत्काल सुविधा का नालंदा के निवासी भरपूर लाभ उठा सकेंगे.