बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना हॉटस्पॉट मोहल्ला सील होने के बावजूद चल रही है बेकरी, प्रशासन सुस्त - Corona virus

फैक्ट्री के चलने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल हो गया है. लोगों का कहना है कि इससे कोरोना का खतरा फिर से बढ़ जाएगा. फैक्ट्री का संचालन होने और यहां उत्पादित सामान की बिक्री दूसरे मोहल्ले में किए जाने को लेकर प्रशासनिक लापरवाही साफ उजागर हो रही है.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 28, 2020, 7:22 PM IST

नालंदा: जिले के कोरोना हॉटस्पॉट केंद्र खासगंज मोहल्ला में प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिल रही है. खासगंज में कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने के बाद पूरा मोहल्ला सील कर दिया गया है. इसके बावजूद मोहल्ले के अंदर एक बेकरी का संचालन हो रहा है. इससे कोरोना वायरस के खतरे की संभावना बढ़ गई है.

बिहारशरीफ के खासगंज मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को सील कर दिया था. कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल के तहत मोहल्ले के किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने या किसी के अंदर आने पर पूरी तरह से रोक है. बावजूद इसके इस मोहल्ले में एक फैक्ट्री का संचालन हो रहा है.

सील मोहल्ला

लोगों में डर का माहौल
फैक्ट्री के चलने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल हो गया है. लोगों का कहना है कि इससे कोरोना का खतरा फिर से बढ़ जाएगा. फैक्ट्री का संचालन होने और यहां उत्पादित सामान की बिक्री दूसरे मोहल्ले में किए जाने को लेकर प्रशासनिक लापरवाही साफ उजागर हो रही है. जब पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है और पुलिस का पहरा लगा दिया गया है, तब फिर कैसे ये फैक्ट्री चल रही है. इससे स्थानीय प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details