नालंदा:जिले में 17 फरवरी से शुरू हो रहे आयुष्मान पखवाड़ा को लेकर मंगलवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त राकेश कुमार और नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. यह जागरूकता रथ आगामी 3 मार्च तक जिले के सभी पंचायतों में जाकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री योजना के तहत लोगों को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेगा.
ये भी पढ़ें-पटना: सेवानिवृत्ति की निकटता के आधार पर 17 पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला
'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आम जनों के फायदे के लिए है. इस योजना के तहत गरीब परिवार बेहतर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं. वहीं, जिले में एक पखवाड़े के तहत 12 लाख लोगों को गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. गोल्डन कार्ड जिले के सभी पंचायत में बनेगा और इसके लिए सभी आरटीपीएस कांउटर पर बनाया जाना है.' राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त
शिविर का आयोजन
बिहारशरीफ नगर निगम के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान पखवाडा नालंदा के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन कर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के अंतर्गत राज्य अथवा राज्य के बाहर सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में गरीब परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को गोल्डन कार्ड बनाने में सहयोग करने की बात कही.