नालंदाःधरती का श्रृंगार है वृक्ष और एक पेड़ सौ पुत्र के समान जैसे नारों के साथ आज से पर्यावरण जागरूकता के लिए रथ को रवाना किया गया. यह जागरूकता रथ पूरे जिले का भ्रमण करेगा. साथ ही स्थानीय भाषा में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग पेड़ लगा सकें और धरती पर होने वाले पर्यावरण संकट को दूर कर सकें. नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
'जल जीवन हरियाली योजना'
भारत ही नहीं पूरे विश्व में जिस प्रकार ग्लोबल वार्मिंग का संकट गहरा रहा है, उसको देखते हुए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ किया है. जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और अधिक से अधिक पेड़ लगा कर धरती पर होने वाले पर्यावरण संकट को दूर करने का काम भी किया जा रहा है.