नालंदा: देश-विदेश के प्रसिद्घ पर्यटक स्थलों में से एक बिहार के राजगीर में बन रहे जू सफारी पार्क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस बीच, अब जानवर लाने की भी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जू सफारी पार्क के निदेशक हेमंत पाटिल ने बताया कि जू सफारी पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. शेष बचे निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं और इसी बीच प्रथम फेज में जानवर लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
''प्रथम फेज में पटना चिड़ियाघर से बार्किग डियर यानी काकड़ प्रजाति का हिरण लाया गया है. यहां भी कुछ प्रजातियों के हिरण पहले से मौजूद हैं. उसको भी सफारी पार्क में रखा गया है. बड़े जानवर को लाने के लिए भी भारत सरकार के केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति मांगा गया है. उसके बाद बड़े जानवर बाघ, चीता, भालू सहित अन्य जानवर लाए जाएंगे.''- हेमंत पाटिल, जू सफारी पार्क के निदेशक
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यहां आकर निर्माण कार्य को देखा था और कई आवश्यक निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें -नालंदा: तेजी से किया जा रहा जू सफारी पार्क का निर्माण कार्य, जानवर लाने की प्रक्रिया शुरू
जू सफारी पार्क में 177 करोड़ खर्च
जू सफारी पार्क के निर्माण में 177 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसमें वन्य जन्तुओं को सामान्य चिड़ियाघरकी तुलना मे खुले वनों का घेरान कर काफी बड़े-बड़े बाड़ों में रख कर उन्हें स्वच्छंद विचरण की सुविधा दी जाएगी. जिसे पर्यटक प्रत्यक्ष देख सकेंगे.