नालंदा: नालंदा में आंगनबाड़ी सेविका का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल (Anganwadi Sevika Taking Bribe in Nalanda) हो गया है. जबकि सीएम नीतीश कुमार द्वारा भ्रष्टाचार रोकने व अधिकारियों पर नकेल कसने को लेकर हर प्रखंड, सभी थाना में सीसीटीवी कैमरा लगवा चुकी है. ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके. इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले के बिंद प्रखंड का है, जहां बिंद प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका संगीता कुमारी का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
यह भी पढ़ें- देखिये नीतीश की पुलिस का नया कारनामा: कैश नहीं तो 'PhonePe' से ही.. लेकिन घूस तो लेकर ही रहेंगे
रजिस्टर मेंटेन के नाम पर रुपएः बताया जाता है कि हर आंगनबाड़ी से 3-3 हजार रुपए रजिस्टर मेंटेन के नाम पर लिया जाता है. हालांकि इसमें कहीं ना कहीं सीडीपीओ की संलिप्ता सामने आ रही है. इस बाबत पूर्व में भी मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम और अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को आवेदन दिया जा चुका है.