बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में रिश्वत लेते हुए आंगनबाड़ी सेविका का वीडियो वायरल, डीएम ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई - नालंदा की लेटेस्ट न्यूज

नालंदा में आंगनबाड़ी सेविका का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है. उन पर रजिस्टर मेंटेन करने के नाम पर आंगनबाड़ी केंद्र से 3-3 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है. पढ़ें रिपोर्ट..

रिश्वत लेती आंगनबाड़ी सेविका
रिश्वत लेती आंगनबाड़ी सेविका

By

Published : Apr 25, 2022, 3:58 PM IST

नालंदा: नालंदा में आंगनबाड़ी सेविका का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल (Anganwadi Sevika Taking Bribe in Nalanda) हो गया है. जबकि सीएम नीतीश कुमार द्वारा भ्रष्टाचार रोकने व अधिकारियों पर नकेल कसने को लेकर हर प्रखंड, सभी थाना में सीसीटीवी कैमरा लगवा चुकी है. ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके. इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले के बिंद प्रखंड का है, जहां बिंद प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका संगीता कुमारी का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

यह भी पढ़ें- देखिये नीतीश की पुलिस का नया कारनामा: कैश नहीं तो 'PhonePe' से ही.. लेकिन घूस तो लेकर ही रहेंगे

रजिस्टर मेंटेन के नाम पर रुपएः बताया जाता है कि हर आंगनबाड़ी से 3-3 हजार रुपए रजिस्टर मेंटेन के नाम पर लिया जाता है. हालांकि इसमें कहीं ना कहीं सीडीपीओ की संलिप्ता सामने आ रही है. इस बाबत पूर्व में भी मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम और अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को आवेदन दिया जा चुका है.

हो रही है जांचः जनहित को देखते हुए इस गंभीर मामले को आला अधिकारियों को भी बताया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि इस वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी हुई है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद अगर मामला सही पाया गया तो आंगनबाड़ी सेविका पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: एक्टर खेसारी और गैंगस्टर संदीप की बातचीत वायरल, बक्सर जेल में बंद है कुख्यात

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details