बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में मतगणना की तैयारी तेज, दो केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती - बिहार महासमर 2020

नालंदा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. अब जिला प्रशासन मतगणना कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. जिले में 52.39 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी.
मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी.

By

Published : Nov 5, 2020, 8:44 AM IST

नालंदा:बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान तीन तारीख को संपन्न हो गया. इसमें नालंदा जिले का भी मतदान हो चुका है. अब मतदान के बाद प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज और सोगरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बीते बुधवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मतगणना की तैयारी को लेकर अधिकारियों को डीएम की ओर से कई दिशा निर्देश भी दिए.

देखें रिपोर्ट.

'सातों विधानसभा सीटों पर 52.39 प्रतिशत मतदान'

  • नालंदा जिला की सात विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में 52.39 प्रतिशत मतदान हुआ. अस्थावां विधानसभा में 14,30,88 मतदाताओं ने अपना मत डाला, जिसमें 75,643 पुरुष, 67,444 महिला, 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. यहां 49.22 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • बिहार शरीफ विधानसभा में 18,28,65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 98,883 पुरुष, 83,978 महिला, 4 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. 48.36 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • राजगीर विधानसभा में 15,6,825 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 84,456 पुरुष, 72,369 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां 53.48% मतदान हुआ.
  • इस्लामपुर विधानसभा में 16,28,14 मतदाताओं ने अपना मत डाला, जिसमें 87,173 पुरुष, 78,641 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां 55.73% मतदान हुआ. हिलसा विधानसभा में 164867 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 87,663 पुरुष 77,204 महिला मतदाता शामिल है. यहां 54.68% मतदान हुआ.
  • नालंदा विधानसभा में 16,8,907 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 91,199 पुरुष 77,708 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां 54.61% मतदान हुआ.
  • हरनौत विधानसभा में 15,8,912 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 85,263 पुरुष 73,647 महिला, दो थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. यहां 51.68% मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details