नालंदा(अस्थावां):जिले के अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के धोबी बिगहा स्कूल में बुधवार को एडिशनल एसपी सूर्यकांत सिंह और बीडीओ ने निरीक्षण किया. प्रखंड परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने बैठक किया. इसके दौरान उन्होंने शौचालय, पीने के लिये पेयजल, साफ-सफाई और रहने के लिये कमरे की व्यवस्था का निरीक्षण किया.
एडिशनल SP ने स्कूल का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.
मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बीडीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए मतदान केंद्रों पर 13 अस्थाई शौचालय का निर्माण किया गया है. उन्होने कहा कि किसी को रहने सहने में कोई तकलीफ न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. निरीक्षण के मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ सुनील कुमार, अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआईअमित कुमार, स्कूल के प्रधानाध्यापक अनील कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.
चुनाव की तैयारी हुई तेज
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए. वहीं, जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है.