बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभिनेता सोनू सूद ने की नालंदा के एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद की मदद, दिल्ली में कराया घुटनों का इलाज - सोनू सूद ने की मदद

कोरोना काल के दौरान अभिनेता सोनू सूद का चेहरा एक मसीहा के रूप में लोगों के सामने आया है. सोनू सूद को अब तक कई लोगों की दुआएं लग चुकी है. वहीं एक बार भी उन्होंने एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह के घुटने का ऑपरेशन कराकर खोए सपनों को वापस लाया है.

एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह
एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह

By

Published : Feb 4, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 1:42 PM IST

नालंदा: कोरोना काल के दौरान लोगों के मददगार बनकर उभरे बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने अब बिहार के एक खिलाड़ी की मदद की है. फिल्म अभिनेता ने खिलाड़ी आंनद कुमार की मदद कर पैर का ऑपरेशन कराया है.

नालंदा के नूरसराय के पपरनौसा गांव में छोटे से परिवार में जन्मे एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह अपने घुटनों की बीमारी से त्रस्त थे. जिसके कारण वे किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहे थे. अपनी इस परेशानी को लेकर आनंद कुमार ने सोनू सूद से मदद मांगी थी.

खिलाड़ी ने किया था ट्वीट
हर वक्त गरीबों की मदद कर आशीर्वाद लेने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के प्रयास से नालंदा जिला के एक खिलाड़ी अपनी मुकाम को हासिल कर सकेगा. वरुण विक्रम सोनभद्र के पुत्र आनंद कुमार ने पिछले 20 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर लिखा था-

Dear Sir, My name is Anand Kumar. सर मेरा ACL (Ligament) प्रैक्टिस करते समय डैमेज हो गया था. सर मेरे पापा के पास इतना पैसा नहीं है कि मैं सर्जरी करा सकूं. सर मैं खेलना चाहता हूं और यह मेरा और मेरे पापा का सपना है कि Olympic में India का झंडा लहराता देखें. Plz sir help me.-आनंद कुमार सिंह,एथलेटिक्स खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें:बिहार के इस गरीब परिवार की सोनू सूद ने की मदद, बाढ़ में डूब रही भैंस को बचाने में हुई थी बेटे की मौत

जिसके जवाब में 27 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट के जवाब देते हुए कहा कि-

  • हिन्दुस्तान का झंडा ओलंपिक्स में जरूर लहराओगे. आपकी सर्जरी 30 जनवरी को होगी. -सोनू सूद,बॉलीवुड अभिनेता

सोनू सूद को दिया धन्यवाद
सोनू सूद ने 30 जनवरी को थलेटिक्स खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह को ट्वीट कर लिखा था कि इंद्रपुरम के हीलिंग ट्री हॉस्पिटल में डॉक्टर अखिलेश यादव ऑपरेशन करेंगे. घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद आज करीब 8 घंटे पूर्व आनंद ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और डॉक्टर अखिलेश को अपनी ओर से धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उनके प्रति आभार व्यक्त किया. जिसमें उन्होंने कहा है कि सर मैं आपके सपनों को जरूर पूरा करूंगा.

देखें रिपोर्ट.

9वीं कक्षा से शुरू किया था खेलना
बता दें कि एथलेटिक्स खिलाड़ी आनन्द कुमार सिंह 9वीं कक्षा से ट्रिपल जम्प खेलना शुरू किया था. लेकिन दो सालों तक खेलने के बाद वे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वे खेल में भाग नहीं ले पा रहे थे. लेकिन अब घुटना के इलाज के बाद वे फिर से खेल की दुनिया मे कदम रखे पाएंगे और अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.

Last Updated : Feb 4, 2021, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details