नालंदा: सरमेरा थाना क्षेत्र के सरमेरा बाजार से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हंगामा करते हुए एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर उसे मेडिकल जांच के लिए बिहारशरीफ अस्पताल लाया गया.
शराब के नशे में हंगामा कर रहा शख्स गिरफ्तार, मेडिकल जांच के दौरान फरार - बिहारशरीफ
ईद के दिन भी पुलिस को चकमा देकर दो कैदी फरार हो गए थे. जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आरोपी गिरफ्तार
मेडिकल जांच कराने आए नशेड़ी पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल परिसर से भाग निकला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गई. पुलिसकर्मियों ने नशेड़ी को ढूढ़ना शुरू किया. हालांकि सदर अस्पताल से कुछ ही दूरी पर वो पुलिस के हाथ लग गया.
ईद के दिन भी दो कैदी हुए थे फरार
इस तरह की लापरवाही जिले के लिए कोई नई बात नहीं है. अक्सर हाजत और पुलिस कस्टडी से कैदी फरार होते रहते है. आपको बता दें कि ईद के दिन भी पुलिस को चकमा देकर दो कैदी फरार हो गए थे. जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.