बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा : कॉलेजों में कुव्यवस्था के खिलाफ ABVP के छात्रों ने कुलपति का फुंका पुतला - biharsharif

पटना यूनिवर्सिटी के कुव्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने विरोध कर के कुलपति का पुतला जलाया. छात्रों का मानना है कि कॉलेजों में सही व्यवस्था न होने के कारण उन्हे बहुत परेशानी होती है और इसका कोई समाधान भी नहीं निकाला जा रहा

नालंदा

By

Published : Jul 30, 2019, 9:40 AM IST

नालंदा: राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा ही सवाल खड़े होते रहे हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री के गृह जिले में इसको लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. छात्र सड़क पर उतर आए हैं.

जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज के कुव्यवस्था के खिलाफ पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति का अस्पताल चौराहा पर पुतला जलाकर विरोध किया गया. छात्र नेता सोनू कुमार का कहना है कि कुलपति AC में बैठकर मस्त हैं और यहां छात्र रोड पे त्रस्त हैं. कॉलेजों में खराब व्यवस्था के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऐसा किया.


खराब व्यवस्था के खिलाफ प्रर्दशन
इस मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि दिन-प्रतिदिन कॉलेज में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है मगर कॉलेज के संसाधनों को नहीं बढ़ाया जा रहा. कॉलेज में छात्रों के बैठने तक की जगह नहीं है. जिसके कारण छात्रों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.


स्टूडेंट की संख्या बढ़ रही, पर सीटों की नहीं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस तरह से स्टूडेंट की संख्या बढ़ रही है वैसे ही कॉलेज में सीटों की भी संख्या बढ़नी चाहिए. इससे पढ़ने वाले छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details