बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीवी को देने लगा कमाई तो भाभी ने फंसा दिया' - बिहार न्यूज

नवादा जिले में भाभी ने देवर के खिलाफ शिकायत की. देवर को गिरफ्तार किया गया. मामले में देवर ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले वह अपनी कमाई भाभी को दिया करता था. शादी हो गई तो भाभी के बजाय अपनी पत्नी को कमाई देने लगे. पढ़ें पूरी खबर..

Crime in nawada
Crime in nawada

By

Published : Oct 18, 2021, 7:08 PM IST

नवादा: पुलिस ने नवादा जिले (Nawada District) के मुफस्सिल थाना इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के घर से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. युवक की भाभी नीरू देवी के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं युवक ने शादी के बाद अपनी कमाई नहीं देने के कारण भाभी पर फंसाने का आरोप लगाया है.

इन्हें भी पढ़ें- 'कोसी त्रासदी में टूटा पुल अब तक नहीं बना..' फरियादी की बात सुन चौंक गए CM नीतीश

गिरफ्तार युवक नहरपर निवासी अर्जुन साव का पुत्र मिथुन कुमार है. ज्ञात हो कि नीरू देवी ने थाने में आवेदन देकर देवर मिथुन कुमार पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप प्राथमिकी करायी थी. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने युवक को घर से गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने मिथुन के घर से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद की.

इन्हें भी पढ़ें- ससुराल से पैसे नहीं मिले तो विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला, फिर कुएं में फेंक दिया शव

थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान ने बताया कि आरोपित की भाभी ने थाने में आवेदन देकर अपने देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था. इसके आलोक में युवक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपित का एक और घर धुमड़ा गांव में भी है. उसी घर से कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मिथुन पर हथियार बरामदगी के बाबत भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

वहीं पुलिस गिरफ्त में आए मिथुन ने बताया कि शादी से पहले वह अपनी कमाई भाभी को दिया करता था. साल भर पहले शादी हो गई तो भाभी की बजाय अपनी पत्नी को कमाई देने लगे. इससे भाभी नाराज चल रही थी. अक्सर भाभी पैसे को लेकर विवाद करती रहती थी. हथियार के बाबत उसने बताया कि बचपन में फोटो खिंचाने के लिए हथियार लिया था.

वही घर में पड़ा हुआ था. भाभी ने जिसका फायदा उठाया और पुलिस को फोन कर हथियार रखे जाने की जानकारी दी. मिथुन ने आगे बताया हमारे घर में सब लोग एक साथ रहते हैं. हमारे बड़े भाई से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन भाभी लगातार दुश्मनी बढ़ा रही थी.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details