बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: राष्ट्रीय राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष रहे गौतम सिंह की प्रतिमा का अनावरण - गौतम सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण

जिले में राष्ट्रीय राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष रहे गौतम सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर हजारोें की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कर्यक्रम में हजारों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया गया.

nalanda
गौतम सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण

By

Published : Jan 11, 2021, 1:08 PM IST

नालंदा,(हरनौत):राष्ट्रीय राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष रहे गौतम कुमार सिंह उर्फ फंटू सिंह के प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस मौके पर हरनौत विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार ने कहा कि गौतम कुमार एक जुझारू और समाजसेवी व्यक्ति थे. जिनके जाने से समाज का काफी क्षति हुई है. वे समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले व्यक्तित्व थे.

प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान गौतम सिंह के भाई धीरज सिंह उर्फ पल्लू सिंह और पिता महिपाल सिंह,चाचा संतोष सिंह, सुबोध सिंह, मनोज सिंह, दिलीप सिंह, गुड्डू सिंह, पुटुर सिंह सहित अन्य परिजनों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

कार्यक्रम में हजारों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
इस बीच हजारों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा एक आम के पेड़ का वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम में शरीक होने आए लोगों ने फंटू सिंह अमर रहे अमर रहे का नारा लगा रहे थे.

कौन थे फंटू सिंह ?
थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में फंटू सिंह की हत्या दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी. वे पूर्व में मुखिया प्रत्याशी भी रहे थे और राजपूत महासभा के प्रखंड अध्यक्ष थे. घटना के दिन फंटू सिंह गांव में ही लोगों के साथ बैठकर ठंड की वजह से अलाव जलाकर ताप रहे थे. तभी अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश आए और गोली चलाया. गोली सीधे फंटू सिंह को लगी और वह गिर गए थे.

हालांकि, इस दौरान साथ बैठे लोगों के द्वारा उन्हें उठाया और बदमाश को पकड़ने का कोशिश की. लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे. ग्रामीणों ने घायल अवस्था में जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details